अमरावती

सांसद डॉ. अनिल बोंडे का जन्मदिन विविध उपक्रमों से मनाया

विशेष नेत्र जांच शिविर व दिव्यांगों को साइकिल का किया वितरण

मोर्शी/दि.4- मोर्शी तहसील व शहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा के सांसद डॉ. अनिल बोंडे का जन्मदिन सेवा दिन के रप में मनाया गया. इस निमित्त शहर के लाखों भाविकों के श्रद्धास्थान माने जाने वाला तारामाता मंदिर में विशेष नेत्र जांच शिविर,मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया व दिव्यांगों को सइकिल का वितरण किया गया.
सेवानिवृत्त वनसंरक्षक अशोक कविटकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में भाजपा के तहसील अध्यक्ष प्रवीण राऊत, शहराध्यक्ष सुनील ढोले,महात्मे आय हॉस्पिटल नागपुर के डॉ. अरविंद डोंगरवार,न.प.के पूर्व उपाध्यक्ष आप्पासाहेब गेडाम, पं.स.पूर्व सभापती यादव चोपडे, पूर्व नगरसेवक व गटनेता नितीन राऊत,श्रीकांत मांडवे,भाजपा जिला सहसचिव ज्योतीप्रसाद मालवीय, युवा उद्योजक जगदीश जयस्वाल,पूर्व नगराध्यक्ष सुमंगला श्रीराव,महिला आघाड़ी अध्यक्ष प्रभा फंदे,प्रतिभा राऊत,विद्या गेडाम, संगीता तायडे,सुनंदा लाडवीकार,व्यवहारे,अनिता लांजेवार, प्रा. दिलीप मालपे,अशोक देशमुख, पत्रकार अजय पाटील उपस्थित थे. इस समय उपस्थित मान्यवरों के हाथों तारामाता का पूजन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस समय उमंग वसंतराव भुजबल को तीन पहिया साइकिल व अन् दिव्यांगों को व्हील चेअर व बैसाखी का निःशुल्क वितरण किया गया. नेत्र जांच शिविर में 208 मरीजों की,सिकलसेल में 106 मरीजों की जांच की गई. जिसमें सिकलसेल का एक मरीज पाया गया. मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया के लिए कुल 63 मरीज पात्र ठहराये गए व उनका ऑपरेशन भाजपा क तहसील अध्यक्ष प्रवीण राऊत व शहराध्यक्ष सुनील ढोले यह महात्मे हॉस्पिटल नागपुर में ले जाकर करेंगे. नेत्र जांच शिविर दरमियान मरीजों को नाममात्र पैसों मं चष्मे का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का संचालन राहुल चौधरी ने व आभार प्रदर्शन सुनील ढोले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने नगरसेवक हर्षल चौधरी, मनोहर शेेंडे,प्रशांत तलनकर,सरपंच भैयासाहब,रामकृष्ण दिवे,सतीश लेकुरवाले,उमेश इखे, हर्षल माणिकपुरे,प्रशांत राऊत,अशोक ठाकरे, उमेश जंजालकर,विलास वानखडे, स्वप्नील चौधरी, विलास आघाडे, किशोर बेहरे, सुशील धोटे, बाबाराव जाधव, सचिन राजगुरे, विकास कंगाले,सचिन पेदे,उमेश गोरडे सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button