अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद डॉ. बोंडे का राज्यसभा में प्रतोद पद पर चयन

अमरावती/दि.22– राज्य के पूर्व कृषि मंत्री तथा राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अनिल बोंडे को संसदीय कामकाज मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा पार्टी की ओर से राज्यसभा में प्रतोद यानी व्हीप पद पर नियुक्त किया गया है. राज्यसभा में भाजपा गुट नेता के तौर पर पार्टी इससे पहले ही वरिष्ठ मंत्री पीयूष गोयल की नियुक्ति कर चुकी है. प्रतोद के तौर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे पर महाराष्ट्र, गोवा व राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्यसभा सचिवालय ने भाजपा के मुख्य प्रतोद पद पर उत्तर प्रदेश के सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी की नियुक्ति करने के साथ ही अन्य दस सांसदों को प्रतोद के रूप में नियुक्त किया है. जिसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड हेतु डॉ. अशोक बाजपेयी, डॉ. अनिल अग्रवाल व ब्रिजलाल, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ हेतु अजय प्रतापसिंह, ईशान्य क्षेत्र हेतु कामाख्य प्रसाद तासा, बिहार व झारखंड हेतु संदीप ओरन, हरियाणा व हिमाचल हेतु इंदूबाला गोस्वामी, दिल्ली व गुजरात हेतु रमिलाबेन बारा, आंधप्रदेश, तेलंगना, कनार्टक, तमिलनाडू व पद्दुचेरी हेतु जीवीएल नरसिंहराव को प्रतोद के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. ज्ञात रहे कि, इससे पहले राज्यसभा में पार्टी के मुख्य प्रतोद रहनेवाले शिवप्रताप शुक्ला की राज्यसभा सदस्यता जुलाई माह में समाप्त हो गई. ऐसे में अब पार्टी ने मुख्य प्रतोद व प्रतोद पद पर नई नियुक्तियां की है.
राज्यसभा में पार्टी के प्रतोद नियुक्त होने के बाद सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

Back to top button