अमरावती

राहुल गांधी के विरोध में वक्तव्य करने वाले सांसद डॉ. बोंडे का युकां ने किया निषेध

वलगांव में तीव्र प्रदर्शन करते हुए आंदोलनकर्ताओं ने दी गधे की उपाधि

राहुल गांधी को रावण संबोधित करने के पीछे का मकसद स्पष्ट करने कहा
अमरावती दि.21 – हाल ही में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्बारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रावण के रुप में संबोधित किया गया था. इस वक्तव्य की सभी तरफ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं द्बारा निंदा की जा रही है. शुक्रवार को युवक कांग्रेस की तरफ से वलगांव में जिलाध्यक्ष पंकज मोरे के नेतृत्व में सैकडों युकां कार्यकर्ताओं ने तीव्र प्रदर्शन करते हुए डॉ. अनिल बोंडे का निषेध किया और उन्हें गधे की उपाधि दी.
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रावण के रुप में संबोधित किया था. इस वक्तव्य की कांगे्रस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्बारा तीव्र शब्दों में निंदा की गई है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर सांसद डॉ. बोंडे का निषेध किया जा रहा है. शुक्रवार को वलगांव में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे के नेतृत्व में भी तीव्र प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन करते समय डॉ. बोंडे को गधे की उपाधि दी गई. इन पदाधिकारियों का प्रदर्शन करते समय कहना था कि, राहुल गांधी को रावण संबोधित करने के पीछे का मकसद डॉ. बोंडे का क्या है. वह पहले स्पष्ट किया जाए. दोबारा वह कांग्रेस नेता के विरोध में ऐसे कोई अपशब्दों का इस्तेमाल न करें. इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष पंकज मोरे के अलावा शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नीलेश गुहे, फिरोज शहा, उत्कर्ष देशमुख, तिवसा विधानसभा ुयुवक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश कालबांडे, अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, मयुर मेश्राम, अक्षय साबले, आदित्य पाटील, नीरज कोकाटे, नकुल देशमुख, अभी देशमुख, राज अली, शोएब शेख सहित सैकडों युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इसमें समावेश था.

Related Articles

Back to top button