ट्रांसपोर्टरों के लिए आवाज उठाएगे सांसद डॉ. बोंडे
इर्विन चौक पर हडतालियों को दिया आश्वासन
कहा अपने लेटर हेड पर लिख कर गृह मंत्री को भेजेगें पत्र
अमरावती/दि.13- जिला वाहन चालक कृती समिती की ओर से हीट एंड रन कानून के खिलाफ विगत कई दिनों से इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबा साहेब पुतले के समीप आंदोलन शुरु है. आज आंदोलन कर्ताओं को सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भेंट देकर उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
आज शनिवार को स्थानीय इर्विन चौक स्थित विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर अमरावती वाहन चालक कृती समिती की ओर से शुरू आंदोलन के दौरान सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पहुंचकर हडताल कर रहे कृती समिती सदस्यों की बाते सुनने के बाद उन्हें अश्वस्त कराया कि उनकी मांगे व ड्राईवरों पर लागु किए गए नये कानून को हटाने के लिए केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अपने लेटर हेड में लिखित में इस कानून को हटाने की मांग करेगें. वही सांसद बोंडे ने आंदोलन खत्म करने का आवाहन भी आंदोलनकर्ताओ से किया. इस समय बडी संख्या में आंदोलनकारी व कृती समिती सदस्य उपस्थित थे.