अमरावती

सांसद, विधायक ने की पुलिस महानिरीक्षक से चर्चा

दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामला

अमरावती/दि.28 – हरिसाल की वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले में राजनीतिक क्षेत्र से भी संतप्त प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. कल 27 मार्च को सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक से भेंट कर चर्चा की.
दीपाली चव्हाण ने गोली मारकर हत्या की. उन्होंने मृत्यु पूर्व लिखी चिठ्ठी में उपवनसंरक्षक विनोद शिवकुमार की गलतियों को छुपाने वाले अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एम.एस. रेड्डी का भी उल्लेख कर गंभीर रुप का आरोप किया. डेढ़ माह पूर्व मेलघाट दौरे पर रहते दीपाली चव्हाण ने शिकायत की थी. इस कारण इस मामले मेंं दोनों अधिकारियों व्दारा ही दीपाली को आत्महत्या के लिये प्रवृत्त किये जाने का आरोप राणा ने किया व सघन जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग सांसद नवनीत राणा ने विशेष पुलिस महानिरीक्षक को सौंपे निवेदन व्दारा की. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी, युवक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button