सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा को मिला अस्पताल से डिस्चार्ज
अगले २० दिनों तक मुंबई में रहेंगे होम आयसोलेट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – कोरोना संक्रमित होने के बाद और तबियत बिगड जाने की वजह से मुंबई में भरती कराये गये जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा क्षेत्र के विधायक रवि राणा को मुंबई के लिलावती अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है. विधायक रवि राणा को शनिवार की रात तथा सांसद नवनीत राणा को रविवार की रात अस्पताल से डिस्चार्ज मिला. साथ ही उन्हें आगामी २० दिनों तक होम आयसोलेशन में सबसे अलग रहने कहा गया है. जिसके चलते राणा दम्पत्ति आगामी २० दिनों तक मुंबई स्थित अपने निवासी पर ही रहेंगे. बता दें कि, बीते सप्ताह सांसद व विधायक राणा का पूरा परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था. जिसके बाद विधायक राणा को किडनी तथा सांसद नवनीत राणा को फुफ्फुस से संबंधी शिकायतें होने लगी और दोनों को पहले नागपुर के वो्नहार्ट अस्पताल में और पश्चात मुंबई के लीलावती अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने राणा दम्पत्ति का इलाज किया. इसके बाद शनिवार और रविवार को उन्हें अस्पताल से २० दिनोें तक होम आयसोलेशन में रहने की शर्त पर डिस्चार्ज दिया गया. इस समय सांसद नवनीत राणा को काफी कमजोरी महसूस हो रही है. अत: उन्हें अगले कुछ दिनों तक बेडरेस्ट करने की सलाह दी गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने मुंबई स्थित निवास पर पहुंचने के बाद सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा ने अमरावती, नागपुर व मुंबई में अपनी सेवा व इलाज करनेवाले सभी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया है. साथ ही इस कठीन काल में उनकी सलामती के लिए दुआ व प्रार्थना करनेवाले सभी लोगों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया है.