अमरावती

सांसद नवनीत ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से भेंट

बडनेरा आरओबी के लिए 94 करोड की निधि मंजूर

अमरावती/दि.6 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने गत रोज राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात की और बडनेरा फ्लाय ओवर के लिए निधि दिये जाने की मांग करने के साथ-साथ यवतमाल, अमरावती, वलगांव, परतवाडा, धारणी मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग में सम्मिलित करते हुए फोरलेन करने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस मांग को मंजूर करने का आश्वासन देने के साथ-साथ आश्वासन दिया. इस वर्धा संसदिय क्षेत्र के सांसद क्षेत्र के सांसद रामदास तडस भी उपस्थित थे.

 

Back to top button