अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद नवनीत राणा बनी शिव महापुराण कथा की अध्यक्ष

जुडवा नगरी में आगामी 5 मई से पं. प्रदीप मिश्रा की मधूर वाणी में कथा का आयोजन

परतवाडा/दि. 9– विख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की मधूर वाणी में जिले के परतवाडा शहर में आगामी 5 से 11 मई तक सात दिवसीय भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया. इस शिव महापुराण कथा की अध्यक्षा सांसद नवनीत राणा रहेगी. सांसद नवनीत राणा के नेतृत्व में इस कथा की भव्य तैयारी के लिए 12 मार्च को जिला प्रशासन की बैठक होनेवाली है.
गत वर्ष 16 से 20 दिसंबर तक अमरावती शहर के भानखेडा रोड स्थित हनुमान गढी में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था. इस कथा में लाखो श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे थे. जिला प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी. ठीक उसी तरह परतवाडा शहर में आयोजित शिव महापुराण कथा में भी लाखो भक्तगणो का जनसैलाब उमडने की संभावना है. इस कारण सांसद नवनीत राणा ने भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की बैठक आगामी 12 मार्च को आयोजित करने के निर्देश प्रशासन को दिए है. इस शिव महापुराण कथा की तैयारीयां जोरशोर से जारी है. इस कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश नंदकिशोर जयस्वाल, प्रकाश जयस्वाल, मंगलेश जयस्वाल, हरिश जयस्वाल, संतोष जयस्वाल, अमोल जयस्वाल, निखिल जयस्वाल, संदेश जयस्वाल, अजय मोरय्या सहित परतवाडा व अचलपुर के सभी भक्त इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button