अमरावती

सांसद नवनीत राणा ने दी कोल्हे परिवार को सांत्वना

शहर पुलिस पर लगाये मामले को दबाने के सनसनीखेज आरोप

अमरावती/दि.4- जिले की सांसद नवनीत राणा ने गत रोज उमेश कोल्हे के निवासस्थान पर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की और शोक संतप्त परिजनों का ढांढस बंधाते हुए उन्हें सांत्वना भी दी.
इस समय इस नृशंस हत्याकांड की कडे शब्दों में निंदा करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, इस मौत के लिए हत्यारों के साथ-साथ मामले को दबाने का प्रयास करनेवाले सभी लोग भी दोषी है. उन्होंने कहा कि, उमेश कोल्हे सहित शहर में अन्य कुछ लोगों को जान से मारने की खुलेआम धमकियां दी जा रही थी. लेकिन पुलिस ने उन लोगों को सुरक्षा मुहैय्या कराने की बजाय उन्हें संभलकर रहने की नसीहत देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली. जिसका परिणाम सबके सामने है. यदि पुलिस समय रहते प्रभावी कदम उठाती, तो उमेश कोल्हे की जान बचायी जा सकती थी. साथ ही साथ राजस्थान के उदयपुर में घटित हुई घटना को भी टाला जा सकता था. लेकिन शहर पुलिस द्वारा तत्कालीन पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के दबाव में आकर काम किया गया. जिसके तहत पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने इस संगीन घटना को लूटपाट के इरादे से की गई हत्या साबित करने का प्रयास किया. ऐसे में यह सीधे-सीधे शहर पुलिस की नामाकी है. इस बात की भी जांच की जानी चाहिए.
सांसद नवनीत राणा के मुताबिक वे बहुत जल्द इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए चर्चा करेगी.

 

Related Articles

Back to top button