सांसद नवनीत राणा ने किया वटपूजन

अमरावती/दि.14– जिले की सांसद नवनीत राणा ने वटसावित्री के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ वटपूजन किया. साथ ही महिलाओं के साथ अखंड सौभाग्य के पर्व का आनंद मनाते हुए गांव की सभी महिलाओं को वटपूर्णिमा के पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी सौभाग्यवतियों का सौभाग्य अबाधित रहे व नारीशक्ति सक्षम बने, ऐसी प्रार्थना करते हुए सांसद नवनीत राणा ने ग्रामीण क्षेत्र की सभी महिलाओ को भेंट वस्तुएं भी प्रदान की.

Back to top button