अमरावती

सांसद नवनीत राणा ने दिखायी पुणे ट्रेन को हरी झंडी

यात्रियों से साधा आत्मियपूर्ण संवाद

फोटो- प्रतिदिन से या राणा के मेल पर चेक करें
अमरावती/दि.14
– जिले की सांसद नवनीत राणा ने गत रोज सोमवार 13 नवंबर को अमरावती रेलवे स्टेशन से अमरावती-पुणे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस समय भुसावल के रेलवे कमर्शियल असिस्टंट मैनेजर, स्टेशन मास्टर लोहकरे, आरपीएफ पीआई वर्मा के अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी के शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरेकर, सांसद के स्वीय सहायक उमेश ढोणे, अवि काले, मनोज तिवारी, आफताब भाई, किशोर पिवाल, अजय मोरैया, सचिन सोनोने, मंगेश कोकाटे, सचिन भेंडे, श्रीपाद यादव, अजय बोबडे समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता और नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

बता दें कि, सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से अमरावती-पुणे और पुणे-अमरावती के लिये डायरेक्ट नियमित ट्रेन शुरू हो पाई है. इस संपूर्ण चेयर कार ट्रेन में सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से ही एक स्लीपर कोच की भी व्यवस्था की गई है. यह ट्रेन शुरू होने से विद्यार्थियों समेत नौकरीपेशा लोगों को बडी राहत मिली है. क्योंकि ट्रेन का किराया भी काफी कम है. जिसके लिए पहली ट्रेन से रवाना हुए यात्रियों में सांसद नवनीत राणा के प्रति आभार ज्ञापित किया है. साथ ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय सांसद नवनीत राणा ने इस ट्रेन के कई यात्रियों के आत्मियतापूर्ण संवाद साधा.

Related Articles

Back to top button