अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा को मिली वाय प्लस सुरक्षा

अब एनएसजी कमांडो के घेरे में चलेगी सांसद राणा

अमरावती/दि.13– अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इसके साथ ही अब सांसद नवनीत राणा का वीवीआयपी यानी अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की श्रेणी में समावेश हो गया है और अब अमरावती सहित देश में कहीं पर भी रहते समय सांसद नवनीत राणा के चारों ओर कडा सुरक्षा घेरा रहेगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई गई इस सुरक्षा व्यवस्था में एसपीओ व एनएसजी के कमांडो, सीएसएफ के बंदूकधारी जवान, सरकारी पायलट कार और दो स्कार्पिओ का काफिला शामिल है. साथ ही इन तमाम व्यवस्थाओंवाला यह सुरक्षा पथक सांसद नवनीत राणा के साथ चौबी सौ घंटे तैनात रहेगा. उल्लेखनीय है कि, सांसद नवनीत राणा हमेशा ही लोकसभा में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाती है. साथ ही देश के कई गंभीर मामलों को लेकर भी वे मुखरता से अपनी बात रखती है. ऐसे में उन्हें जान का खतरा रहने की रिपोर्ट केंद्रीय गुप्तचर विभाग ने गृह मंत्रालय को दी थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद नवनीत राणा के लिए वाय प्लस सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये. जिसके चलते आज सांसद नवनीत राणा का वाय प्लस सुरक्षा पथक अमरावती पहुंचा. जिसमें कुल 11 कमांडो शामिल है.

Related Articles

Back to top button