अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा हुई कोरोना संक्रमित

परिवार में आज और पांच लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

  • इससे पहले १० सदस्य पाये गये थे संक्रमित
  • राज्य में पहली बार किसी पॉलीटिशियन परिवार में कोरोना का कहर
  • विधायक राणा फिलहाल माता-पिता की सेवा के लिए नागपुर में
  • विधायक राणा का नागपुर में लिया गया थ्रोट स्वैब सैम्पल, रिपोर्ट आना बाकी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ -जिले की सांसद नवनीत कौर राणा को रैपीड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया है. साथ ही आज राणा परिवार के अन्य चार सदस्यों की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, जिन में विधायक रवि राणा की बहन सहित उनके एक भतीजे, एक भानजे व एक भानजी का समावेश है. बता दें कि, इससे पहले सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा के परिवार में १० लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. जिनमें विधायक रवि राणा के माता-पिता सौ. सावित्रीदेवी व गंगाधर राणा सहित राणा दम्पत्ति के दोनों बच्चों का समावेश था. साथ ही विधायक राणा की बहन-दामाद, भानजे व भानजी तथा एक भतीजे को इससे पहले कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है. इनमें से विधायक राणा के माता-पिता को इलाज हेतु नागपुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर विधायक रवि राणा खुद मौजूद रहकर अपने माता-पिता की सेवा कर रहे है. वहीं परिवार में कोरोना संक्रमित पाये गये अन्य सदस्यों को होम आयसोलेशन के तहत घर में ही सबसे अलग-थलग रखा गया है. यहां पर अपने बच्चों को खयाल रखते समय सांसद नवनीत राणा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयी. वहीं बुधवार को राणा परिवार के निवासस्थान गंगा-सावित्री पर किये गये रैपीड एंटीजन टेस्ट में चार अन्य लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इन सभी लोगों को फिलहाल उनके घर पर ही होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है और लगातार उनकी स्वास्थ निगरानी की जा रही है. साथ ही यदि किसी में कोरोना के तीव्र लक्षण पाये जाते है तो उसे कोविड हॉस्पिटल में भरती कराया जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, समूचे राज्य में अब तक किसी भी पॉलीटिशियन परिवार में इतनी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाये गये और इस मामले में राणा परिवार को समूचे राज्य में एक मात्र उदाहरण कहा जा सकता है. इसमें भी जिले की सांसद नवनीत राणा के कोरोना संक्रमित पाये जाते ही शहर सहित जिले में हडकंप मच गया है.

प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर हुआ शुरू सांसद नवनीत राणा के साथ ही उनके परिवार में उनके दोनों बच्चों व सास-ससुर सहित कुल १५ लोग कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर फैलते ही उनकी सलामती और स्वास्थ्य में सुधार हेतु शहर सहित जिले में लोगों द्वारा दुआएं व प्रार्थनाएं की जा रही है. साथ ही हजारों की संख्या में लोगबाग सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को शुभकामना संदेश भेज रहे है.

 

Back to top button