सांसद नवनीत राणा द्बारा नुकसान ग्रस्त फसलों का मुआयना
अधिकारियों को दिये तुरंत पंचनामें करने के आदेश
अमरावती/दि.15 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने गुरुवार को तिवसा तहसील क्षेत्र का दौरा कर तहसील के चेनुष्ठा, वडूरा, मार्डा के किसानों के खेतों में पहुंचकर बारिश से हुई खेत व फसलों की बर्बादी का मुआयना किया. इस वक्त उन्होंने किसानों के हुए नुकसान के तुरंत पचंनामें कर किसानों को मुआवजा वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. इस दौरान तहसीलदार फरकाडे, तिवसा गुट विकास अधिकारी जाधव, कृषि अधिकारी कांबले, पुलिस अधिकारी दारवेकर समेत गांव के सरपंच व युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी उपस्थित थे.
सांसद नवनीत राणा ने सभी अधिकारियों को खेतों में हुए नुकसान का तुरंत सर्वे करने के आदेश दिये. नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा कर संबंधित रिपोर्ट सरकार के पास भेजने के लिए सर्व प्रथम जिलाधीश के पास नुकसान भरपाई के पंचनामें प्रस्तुत कर जिलाधीश के माध्यम से प्रशासन को भेजने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि, संबंधित पंचनामें प्रशासन को भेजे जाने के बाद वह तुरंत किसानों को राहत देने का प्रयास करेंगी. साथ ही जिन किसानों के खेतों में बारिश का पानी जमा हुआ है जिससे फसल सड रही है, ऐसे खेतों का पानी बाहर निकालना चाहिए. इसके लिए ध्यान देेने के निर्देश सांसद राणा ने सिंचाई विभाग को दिये. इस वक्त उन्होंने बाढग्रस्त खेतों का दौरा कर किसानों से भी संवाद साधा.