अमरावती

संघर्ष से सिध्दत्व की मिसाल है सांसद नवनीत राणा

कल जन्मदिन पर विशेष

जिले की सांसद नवनीत राणा महाराष्ट्र राज्य में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में सुपरिचित है. उन्होंने प्रभावी व्यक्तित्व और वकृत्व शैली से पिछले तीन सालों में अभ्यासपूर्ण प्रश्न लोकसभा में रखे है और दिल्ली में अपना स्थान निर्माण किया. यह अंबानगरी के लिए गौरव की बात है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शहा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जैसे ज्येष्ठ नेताओं से तथा अन्य पार्टियों के नेताओं से अच्छे संबंध रखकर जिले के विकास के लिए नई-नई योजनाएं लायी है. जिससे जिले का कायापालट होगा. कोरोना काल में एक लाख लोगों को नि:शुल्क भोजन या फिर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण गरीब जरूरतमंदों को किराणा किट का वितरण सांसद निधि से जिले में 4 एम्बुलेंस, जरूरतमंदों को समय-समय पर हाथ ठेला, कटला, सिलाई मशीन का वितरण, महा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर हजारों मरीजों को सहायता करना तथा सामाजिक कार्यो के जरिए वंचित शोषित घटकों को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करना आदि कार्य सांसद नवनीत राणा द्बारा किए गये. पिछले तीन सालों से सांसद पद पर कार्यरत रहते हुए संसद के अधिवेशन में उन्होंने अपना पूर्ण समय दिया. इतना ही नहीं महाराष्ट्र विदर्भ सहित संपूर्ण अमरावती जिले के प्रश्नों को प्रभावी तौर पर उपस्थित किए. उनके स्वभाव के अनुसार एक बार किसी भी विषय को वे हाथ में लेती है तो उसे पूर्ण किए बगैर वह चैन से बैठती नहीं है. अमरावती रेल्वे स्टेशन पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा तथा बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर लिफ्ट और स्वचलित सीढियों का निर्माण उन्होंने करवाया. चिखलदरा के स्कॉय वॉक तथा बेलोरा विमाल तल के लिए 75 करोड रूपये की निधि धारणी स्थित एकलव्य स्कूल के लिए 30 करोड की निधि, हर घर नल योजना अंतर्गत 850 करोड रूपये की निधि, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के लिए करोड रूपये की निधि उनके द्बारा उपलब्ध करवाई गई. कितना भी व्यस्त रहने के बावजूद वे मेलघाट की कन्या के रूप में हर साल आदिवासी बहुल क्षेत्र धारणी व चिखलदरा तहसील के अति दुर्गम गांव में पहुंचकर चार दिनों तक आदिवासियों के बीच रहकर उनका पारंपरिक त्यौहार होली मनाती है. अपने द्बारा किए गये कार्यो से उन्होंने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक तथा विधायक रवि राणा की अर्धांगिनी के रूप में वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात सामाजिक कार्य करती है. किसी भी समस्या का निराकरण करने हेतु वे सकारात्मक प्रयास करती है और सहजता के साथ सभी समस्याओं का निराकरण करना यह उनका गुणधर्म है. इसलिए वे आज उच्च शिखर पर है. कल उनका जन्म दिन है. जिसमें उन्हें ईश्वर लंबी उम्र दे व हमेशा स्वस्थ रखे. ऐसी उन्हें जन्मदिन पर मंगलमय शुभकामना.
सूर्यकांत उर्फ जीतू दुधाने
जिलाध्यक्ष, युवा स्वाभिमान पार्टी

Related Articles

Back to top button