अमरावती– जिले की सांसद नवनीत राणा को वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय गत रोज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया था. जिसके बाद आज सांसद नवनीत राणा को वाय प्लस श्रेणी सुरक्षा की सुरक्षा देने हेतु 11 कमांडो का समावेश रहनेवाला दल गत रोज ही अमरावती पहुंचा. सांसद नवनीत राणा को केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई गई इस सुरक्षा व्यवस्था में एसपीओ व एनएसजी के कमांडो, सीएसएफ के बंदूकधारी जवान, सरकारी पायलट कार और दो स्कार्पिओ का काफिला शामिल है. इन तमाम व्यवस्थाओंवाला यह सुरक्षा पथक सांसद नवनीत राणा के साथ चौबी सौ घंटे तैनात रहेगा.