अमरावती

सांसद नवनीत राणा ने जाना घायलों का हाल

दर्यापुर में मंगल कार्यालय का छत उडने का मामला

अमरावती/ दि.3 – बीते बुधवार को दर्यापुर के वैभव मंगल कार्यालय के दो सभागृह में विवाह समारोह शुरु था. इस दौरान अचानक आयी आंधी-तुफान में मंगल कार्यालय का छत उड गया. इस दुर्घटना में विवाह समारोह में शामिल कई मेहमान बूरी तरह से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. गंभीर घायलों को अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद नवनीत राणा अस्पताल में मरीजों से मिलने पहुंची. उनका हालचाल जानकर ढाढस बंधाया.
बता दे कि, दर्यापुर के समीप वैभव मंगल कार्यालय के दो सभागृह ें दो विवाह समारोह आयोजित किये गए थे. एक सभागृह में सोलंकी परिवार और दूसरे सभागृह में अंभोर-जवंजाल परिवार के विवाह समारोह का समावेश हेै. अचानक आंधी-तुफान के चलते दोपहर 3.30 बजे मंगल कार्यालय का छत उड गया. इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया. इससे परिसर में भगदड मच गई, कई लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही दर्यापुर शिवसेना तहसील प्रमुख गोपाल अरबट, राहुल भुंबर, परिवार के सदस्य, पुलिस कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु किया. तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख मौके पर पहुंचे. घायलों को दर्यापुर उपजिला अस्पताल ले जाया गया और गंभीररुप से घायल 12 मरीजों को अमरावती के जिला अस्पताल पहुंचाया. इनमें से तीन लोगों की हालत नाजूक है. इन घायलों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल है. खबर मिलते ही बुधवार को सांसद नवनीत राणा ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना तथा इलाज के प्रति डॉक्टर व नर्स को जरुरी निर्देश भी दिये.

Related Articles

Back to top button