अमरावतीफोटो

सांसद नवनीत राणा ने राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू से की भेंट

अमरावती– भाजपा द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद हेतु उम्मीदवार बनाई गई द्रौपदी मुर्मू से जिले की सांसद नवनीत राणा ने भेंट करते हुए उन्हें हार्दीक बधाईयां एवं आत्मीय शुभकामनाएं दी. साथ ही सांसद नवनीत राणा ने राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अपने संसदीय क्षेत्र में शामिल मेलघाट के आदिवासी समाज के बारे में जानकारी देते हुए उनसे आग्रह किया कि, वे देश की राष्ट्रपति बनने के बाद मेलघाट के दौरे पर जरूर आये, क्योंकि उन्हें अपने बीच पाकर मेलघाट का आदिवासी समाज खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा.

Back to top button