अमरावती

धारणी के अग्निकांड प्रभावितों से मिली सांसद नवनीत राणा

जले हुए बाजार का मुआयना कर सरकारी अधिकारियों के साथ की बैठक

  • प्रभावित व्यापारियों को संकुल में दूकाने दिलवाने की बात कही

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – दो दिन पूर्व धारणी शहर के बस स्थानक परिसर में सजे हाट बाजार में अचानक आग लग गयी थी. जिसकी वजह से इस बाजार की करीब ३३ दुकाने पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. इस बात से अवगत होने के बाद जिले की सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने रविवार को धारणी पहुंचकर अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही नुकसान प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उनकी व्यथा को जाना और उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में सभी सरकारी अधिकारियों की बैठक बुलाते हुए इस अग्निकांड में हुए नुकसान का त्वरित पंचनामा कर इसकी रिपोर्ट जिलाधीश कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. इस समय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, इस अग्निकांड से प्रभावित एक भी व्यक्ति सरकारी सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए. इस समय कई व्यापारियों द्वारा लगाये गये आरोप को ध्यान में रखते हुए सांसद नवनीत राणा ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि यह अकस्मात लगी आग है या इसके पिछे कोई साजीश है, इस बात की जांच की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने धारणी नगर पंचायत द्वारा बनाये गये व्यापारी संकुल में अग्निकांड प्रभावित व्यापारियोें को पहली प्राथमिकता के साथ दूकाने दिये जाने का निर्देश पंचायत प्रशासन को दिया.

सांसद नवनीत राणा द्वारा किये गये इस दौरे के दौरान उपविभागीय अधिकारी डॉ. मिताली सेठी, सहायक पुलिस अधिक्षक निकेतन कदम, तहसीलदार आदिनाथ गांजरे, नगर पंचायत मुख्याधिकारी पानझाडे, विद्युत वितरण अभियंता तायडे सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, विभागीय संपर्क प्रमुख उपने बछले, धारणी तहसील अध्यक्ष दुर्योधन, जावरकर, शहर अध्यक्ष मनीष मालवीय, मेलघाट संपर्क प्रमुख शिवाजी केंद्रे, उपजिलाध्यक्ष देवेंद्र टीब, महासचिव मुकेश मालवीय, महिला तहसील अध्यक्ष वर्षा जयस्वाल, मोनू मालवीय, चंदा लांडे, अलताफभाई, दयाशंकर पाल, बिलाल टेल्को, गोविन्द मालवीय, आकाश शनवारे, तौसीफभाई, फिरोजभाई, वैभव गोस्वामी, पवन कापशीकर, दीपक जलतारे, मंगेश कोकाटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button