प्रतिनिधि/दि.२८
अमरावती-जिले के सांसद नवनीत राणा की रैपिड टेस्ट निगेटिव आयी है. बता दे कि मुंबई स्थित उनके स्वीय सहायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आने की वजह से सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को मुंबई के उनके निवासस्थान पर ही होम क्वारेंटाईन किया गया था. वहां से क्लीनचिट मिलने के पश्चात सांसद नवनीत राणा सोमवार को मुंबई से अमरावती पहुंची और उन्होंने सर्वप्रथम अपना रैपिड टेस्ट करवाया.
सर्तकता की दृष्टि से उन्होंने शहर में पहुंचते ही अपने आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड टेस्ट किया गया और कुछ ही मिनटों में रिपोर्ट भी दी गई . जिसमें सांसद राणा निगेटिव पायी है. इस समय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर व्यक्ति ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए. जिन्हे किसी बात को लेकर बीमारी के प्रति संदेह हो या जो व्यक्ति एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर पहुंचा हो, ऐसे व्यक्तियों को बेझिझक अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए, ऐसा आवाहन भी शहर के नागरिको से सांसद नवनीत राणा ने किया.