अमरावती

सांसद नवनीत राणा ने अर्पित की शहीदों को श्रद्धांजलि

आर्मी मुख्यालय में किए शहीदों के अंतिम दर्शन

अमरावती/दि.11 – तमिलनाडू में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडीयर एस.एस. लिद्दर, कर्नल हरजीतसिंह, नायक गुरुसेवक सिंह, जीतेंद्र के. आर., लासंनायक विवेक कुमार, बीसाइ तेजा, हवलदार सतपाल इन शहीदों को जिले की सांसद नवनीत राणा ने आर्मी मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की.
जिले की सांसद नवनीत राणा शुक्रवार को दिल्ली के आर्मी मुख्यालय पहुंची और वहां शहीदों के पार्थिव के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से देश का बहुत बडा नुकसान हुआ है. मैं इस दुखद घडी में शहीदों के परिवार के साथ सहभागी हूं. भारी अंतकरण से मैं सभी वीर शहीदों को महाराष्ट्र व अमरावती जिलावासियों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं ऐसा कहते हुए सांसद नवनीत राणा ने पुष्पचक्र अर्पण कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Back to top button