सांसद नवनीत राणा ने दी आयसोलेशन अस्पताल को भेंट
उपस्थित डॉक्टर्स व स्वास्थ्य सेवकों को दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती/दि.6 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने दशहरा मैदान स्थित आयसोलेशन अस्पताल को भेंट दी तथा यहां उपस्थित डॉक्टर्स व स्वास्थ्य सेवकों को आवश्यक निर्देश दिए व 15 से 18 वर्ष की आयुगुट के बच्चों के लिए कोरोना टीका उपलब्ध करवाए जाने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.
उसी प्रकार कोरोना व ओमिक्रॉन से बचने हेतु स्वयंस्फूर्ति से टीका लगवाए ऐसा आवाहन युवक-युवतियों से जिले की सांसद नवनीत राणा ने किया. युवक व युवतियों की प्रेरणा स्थान सांसद नवनीत राणा के आवाहन पर बडी संख्या में युवक व युवतियों ने स्वयंस्फूर्ति से टीकाकरण करवाया. सांसद राणा ने दशहरा मैदान पर स्थित कोरोना आयसोलेशन अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य यंत्रणाओं की जानकारी ली साथ ही सांसद राणा ने बताया कि केंद्र सरकार के माध्यम से तीन तथा मेरे माध्यम से हरमन फिनोकेम के सीएसआर फंड से एक इस प्रकार से चार जम्बो ऑक्सीजन प्लांट नागरिकों की सेवा में उपलब्ध करवाए गए है.