अमरावती

सांसद नवनीत राणा ने दी सुकली कंपोस्ड डेपो को भेंट

किसानों को खाद आपूर्ति के दिए निर्देश

अमरावती/ दि.9- केंद्र सरकार के 13-29 करोड के डिपीआर रहने वाले और 7 करोड 12 लाख रुपए मिलाकर साकार हो रहे, सुकली डेपो को जिले की सांसद नवनीत राणा ने भेंट दी. साथ ही काम का मुआयना कर इस प्रकल्प से खाद निर्मिती कर किसानों को खाद की आपूर्ति किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा के साथ मनपा आयुक्त सुरेश पाटिल, उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम, उपायुक्त पवार, अभियंता तायडे, निजी सचिव उमेश ढोणे व अन्य प्रकल्पों के अधिकारी उपस्थित थे.सांसद राणा ने प्रकल्प का मुआयना किया और साथ ही इस प्रकल्प के माध्यम से खाद निर्मिती करने तथा किसानों को खाद उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए.
इस समय अजय मोरय्या, विनोद गुहे, पूर्व पार्षद जयश्री मोरय्या, सचिन भेंडे, अभिजीत देशमुख, अजय जयस्वाल, नितिन गोरेकर, अश्विन उके, महेश मूलचंदानी, जयंत देशमुख, अजय बोबडे, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनोवणे, योगेश जयस्वाल, पप्पू सुंडे, वैभव लकरस, मंगेश चव्हाण सहित बडी संख्या में युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button