अमरावतीमुख्य समाचार

भव्य कृषि प्रदर्शनी को सांसद नवनीत राणा ने दी भेंट

किसानों को खेतीपूरक उद्योगधंधों हेतु प्रोत्साहित करना समय की जरुरत ः सांसद राणा

अमरावती/दि.21- किसानों को खेतीपूरक उद्योगधंधे करने हेतु प्रोत्साहित करना यह समय की आवश्यकता है. ऐसा प्रतिपादन सांसद नवनीत राणा ने किया. उन्होंने सायन्सकोर मैदान में आयोजित भव्य कृषि प्रदर्शनी को भेंट देते हुए विविध स्टॉल पर जाकर जानकारी हासिल की. इस समय वे बोल रही थी.
उन्होंने कहा कि किसानों को अत्याधुनिक तकनीकीज्ञान का इस्तेमाल कर खेती कर सके, इसके लिये कृषि प्रदर्शनी सहायक साबित हो. इस प्रकार की योजना हेतु व शासन के कृषि संदर्भ की विविध योजनाएं प्रत्येक किसानों तक पहुंचाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहने का आश्वासन इस समय सांसद नवनीत राणा ने दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार यह सही मायने में किसान व खेत मजदूरों के हित में काम करने वाली सरकार है.
भव्य कृषि प्रदर्शनी आयोजित कर जिले के किसानों को कृषि विषयक जानकारी व तकनीकी ज्ञान का मंच उपलब्ध करवाने निमित्त सांसद नवनीत राणा ने प्रशासन व दिंडोरी स्थित दुग्ध संंवर्धन अभियान के आयोजकों का गौरव किया व सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस समय सांसद नवनीत राणा के साथ अण्णासाहेब मोरे, कृष्णा मोरे, विष्णु घंगुर्डे, प्रदीप घुगे आदि उपस्थित थे.

Back to top button