अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी

इंटरनैशनल नंबर से आया फोन व व्हाटसप कॉल

व्हाटसप पर भेजे गए धमकी भरे ऑडियों मैसेज
अमरावती/दि.05– जिले की सांसद नवनीत राणा को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा धमकी भरे फोन किए जाने का मामला सामने आया है. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांसद नवनीत राणा को इंटरनेशनल नंबर की तरह प्रतीत होने वाले मोबाईल नंबर के जरिए फोन कॉल व व्हाटसप कॉल करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही उनके व्हाटसप पर धमकी भरे ऑडियों मैसेज भी भेेजे. जिसके बाद सांसद नवनीत राणा की ओर से युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता जितु दुधाने ने राजापेठ पुलिस थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए मामले की जांच पडताल करनी शुरू कर दी है.

इस संदर्भ में जितु दुधाने व्दारा दैनिक अमरावती मंडल को दी गई जानकारी के मुताबिक सांसद नवनीत राणा को भेजे गए धमकी भरे ऑडियों मैसेज में कहा गया कि इन दिनों सांसद नवनीत राणा हिन्दुत्व को लेकर बडी बडी बाते कर रही है, साथ ही समुदाय विशेष को लेकर आपत्ती जनक बाते कह रही है. जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना होगा और इस गलती के लिए उन्हें नेस्तानाबुद कर दिया जाएगा.
बता दें कि सांसद नवनीत राणा को इससे पहले भी करीब दो बार धमकी भरे फोन कॉल आ चुके है. जिसे लेकर एक बार उन्होनें नई दिल्ली के संसद भवन मार्ग पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी. वही अब उन्हें इंटरनैशनल नंबर की तरह दिखाई देने वाले मोबाईल क्रमांक से धमकी भरी कॉल आई है.

Related Articles

Back to top button