सांसद नवनीत राणा ने नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि३१ .- वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिपाली चव्हाण के मामले में सांसद नवनीत राणा ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकार कर इस्तीफा देना चाहिए. इस आशय की मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने करते हुए जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि, दिपाली चव्हाण की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कडी सजा दी जाये. बता दें कि, हरिसाल में दिपाली चव्हाण बतौर वन परिक्षेत्र अधिकारी के रुप में कार्यरत थी. उन्होंने वनविभाग के उपवन सरंक्षक की यातना से त्रस्त होकर खुदकी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. दिपाली चव्हाण ने आत्महत्या से पूर्व लिखे पत्र में उपवनसरंक्षक अधिकारी शिवकुमार जिम्मेदार होने की बात का उल्लेख किया गया था. शिवकुमार को लेकर एक शिकायत सांसद नवनीत राणा के पास भी दर्ज करायी गई थी. इसका भी उल्लेख सुसाईड नोट में किया गया है. इसलिए मामले की गहराई से जांच कर संबंधित अधिकारी को कडी से कडी सजा दी जाये. इसके आलावा सांसद राणा ने अपने नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए इस्तीफा देना चाहिए, ऐसी मांग की गई. निवेदन सौंपते समय रायुकां के निलेश शर्मा, प्रा. डॉ. सुशील गावंडे, गुड्डू धर्माले, प्रफुल सानप, राजु डिवरे, फिरोज पठाण, विजय परांजपे, संजय वावगे, अक्षय गिलबे, मनोज गावंडे निखिल वडूरकर, यशवंत बनसोड, साहिल सोलीव, कुणाल विधले, कपील मादगिरे, अस्मीता भडके, राहुल भडके, अनिकेत मेश्राम, रुपेश बनोत्रे, प्रथमेश भगत, अजय भिलावेकर, प्रतिक भोकरे, अरुण इंगोले, शैलेश राउत आदि उपस्थित थे.