
अमरावती/दि.21– बडनेरा रोड पर तापडिया मॉल के सामने स्थित खंडेलवाल लॉन में इवेंट फॉक्स एण्ड इंटरटेमेंट, एम्पायर स्टे प्रस्तुत व प्रतीक मोहता, राज पनपालिया, सौरव पनपालिया व उनकी टीम द्वारा भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया है. जहां पर बीती शाम सैकडों युवा, युवतियों ने गरबा रास किया. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित इस गरबा उत्सव में शुक्रवार शाम सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा पहुंचे. उन्होंने गरबा की वेशभूषा में सजधजकर आए युवाओं के साथ सेल्फी ली. कुछ देर थिरके. आयोजन की सराहना की. विशेष उल्लेखनीय है कि, खंडेलवाल लॉन में चल रहे गरबा उत्सव में जहां एक ओर रोजाना सैकडों युवा गरबा खेलने हेतु पहुंच रहे है. वहीं शहर के कई गणमान्यों द्बारा इस गरबा आयोजन की शोभा बढाई जा रही है.
बता दें कि आयोजन में यश राठी, वैशाली मलानी, कार्तिक खंडेलवाल, भूषण हरकुट, आकाश पांडे, प्रीति काले, यश शर्मा, फैनी वालेचा, निशांत गोयल, प्रणव राठी, रेवती मुंधडा, गोकूल बूब, युक्ति मेहता, अमी देसाई, सानिका भूतडा, भावेश वर्मा, शैलेश अग्रवाल, अबीर अग्रवाल, अर्जुन भेंडे, हर्ष चोपडा, शुभम वैष्णव, प्रणित सोनी, गोकूल मोहता, अनूज भूतडा, दीप बोथरा, वेदांत खंडेलवाल आदि अनेक आयोजन से जुडे हैं. उसे सफल सार्थक करने का प्रयास कर रहे हैं.