अमरावती

सांसद नवनीत राणा ने किया वन विभाग कोअर बफर जोन क्षेत्र का दौरा

वन अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – जिले की सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने मेलघाट वन विभाग के कोअर बफर जोन क्षेत्र का दौरा कर, परिसर का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सांसद राणा ने कहा कि, जंगल परिसर में अपने पशुओं को चराने के लिए आदिवासियों को पास दी जाए. जिसमें वे अपने पशुओं को चरा सके. साथ ही आदिवासियों को किसी भी शासकीय योजना से वंचित न रखा जाए. ऐसे भी निर्देश अधिकारियों को दिए. इस समय उनके साथ विधायक रवि राणा (MLA Ravi Rana) भी उपस्थित थे. राणा दंपत्ति ने पैदल चलकर पूर्ण परिसर का दौरा किया और वन परिक्षेत्र की समीक्षा की.
इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मेलघाट वनक्षेत्र में उत्पन्न बढाने हेतु बडे प्रमाण में पर्यटकों के लिए ताडोबा की तर्ज पर जंगल सफारी भी शुरु की जाएगी. जिसका लाभ वनविभाग को होगा. वन विभाग के अधिकारी अपनी तानाशाही के चलते आदिवासियों से अपने पशुओं को चरायी के ऐवज में दंड वसूलते है और पशुओं को अपने कब्जे में ले लेते है. इस तरह की अनेकों घटना घट चुकी है. अधिकारी आदिवासियों को बकायदा पास उपलब्ध करवाए और उन्हें चरायी की अनुमति दें . इस प्रकार के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा, डीएफओ शिवकुमार, आरएफओ, पटवारी, बैलुसे, मकेश्वर, दिनेश वाघ, दीपाली चव्हाण, बी.एस. ठाकुर, धारणी परिसर के युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, उमेश ढोणे, उपेंद्र बचले, राजेश वर्मा अर्जुन पवार, तौसीफ कुरैशी, आकाश शनिवारे, संस्कार नवलाखे, भीमराव मावस्कर, गोलू हतोटे, पवन कापसीकर, वैभव बन, दुर्योधन जावरकर, राम हेकडे, शिवाजी केंद्रे, वर्षा जयस्वाल, प्रमोद शनिवारे, निशांत राउत, मुकेश मालवीय, मनीष मालवीय, सचिन सोनोने, मंगेश कोकाटे, अविनाश काले, राम भिलावेकर, तुलसीराम झोले, गौरव वाडेकर, शुभम उंबरकर, वहीद भाई, असलम भाई, महादेव घुमरे, आरीफ भाई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button