अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा ने किया वियतनाम के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत

संसद की ओर से सौंपी गई बडी जिम्मेदारी, अंबानगरी का बढा सम्मान

अमरावती/दि.22- इस समय वियतनाम का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल भारत दौरे पर है. ऐसे में राज्यसभा अध्यक्ष व उपराष्ट्रपति व्यंकय्या नायडू तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस प्रतिनिधि मंडल का भारत में संसद की ओर से स्वागत करने की जिम्मेदारी अमरावती की सांसद नवनीत राणा पर सौंपी. अत: कहा जा सकता है कि, अंबानगरी अमरावती के हिस्से में एक बडी जिम्मेदारी के साथ-साथ गौरव एवं सम्मान का पल आया है.
बता दें कि, भारत व विएतनाम के द्विपक्षीय संबंधों को आगामी जनवरी 2022 में 50 वर्ष पूरे हो जायेंगे. इस उपलक्ष्य में राज्यसभा अध्यक्ष व्यंकय्या नायडू व लोकसभा अध्यक्षा ओम बिरला के निमंत्रण पर वियतनाम की संसद का प्रतिनिधि ंमंडल भारत के दौरे पर आया. जिसका स्वागत भारतीय संसद की ओर से सांसद नवनीत राणा द्वारा किया गया. उन्हें यह जिम्मेदारी राज्यसभा व लोकसभा के अध्यक्षों द्वारा सौंपी गई थी. इस प्रतिनिधि मंडल में वियतनामी संसद के अध्यक्ष वांग डीन हुवे, उप राष्ट्रपती ले मिन्ह खाई, विदेश व्यवहार समिती के वू है हा, मंत्री डाओ डांग सहित वियतनाम के कई सांसदों एवं वहां की राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों का समावेश था. इस प्रतिनिधि मंडल का राजशिष्टाचार के साथ स्वागत करते हुए उनके सम्मान में स्नेहभोज का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर भारतीय लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव व राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी आदि उपस्थित थे. इस पूरे आयोजन का नियोजन सांसद नवनीत राणा द्वारा किया गया था और इस बेहतरीन आयोजन के लिए सभी ने सांसद नवनीत राणा का अभिनंदन किया. उल्लेखनीय है कि, महज तीन वर्ष पहले सांसद निर्वाचित नवनीत राणा ने बेहद अल्प अवधी के दौरान संसद सहित राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी है और उनकी उपलब्धियों से अमरावती जिले को राष्ट्रीय राजधानी में सम्मान प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button