अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा 200 विद्यार्थियों को ले जाएंगी दिल्ली

पीएम मोदी से मुलाकात व नए संसद भवन समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर होगी सहल

अमरावती/दि.28- अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा जिले के 200 होनहार विद्यार्थियों को दिल्ली ले जाने वाली हैं. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करवाने के बाद नए संसद भवन और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को भी दिखाया जाएगा.
आज युवा स्वाभिमान कार्यालय में इस कार्यक्रम की अंतिम तैयारी हेतु बैठक संपन्न हुई. बैठक में इस कार्यक्रम का व्यवस्थित आयोजन करने हेतु विविध समितियां गठित की गई. कार्यक्रम के नियोजन हेतु छात्र-छात्राओं, पालक व गुरुजनों का पंजीयन, आसन, भोजन व्यवस्था, सम्मानपत्र, स्मृतिचिन्ह वितरण, कार्यक्रम प्रचार/प्रसार, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए विविध समितियों का गठन कर जिम्मेदारी निश्चित की गई.
विधायक रवि राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में सुनील राणा, प्रा. अजय गाडे, हरीश चरपे, सुखदेव तरडेजा, देवूलकर, इंगले, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, महिला शहर अध्यक्ष सुमती ढोके, अर्चना तालन, आशीष गावंडे, सचिन भेंडे, प्रा. बनसोड, प्रा.सतीश खोडे, प्रवीण सावले, किशोर अंबाडकर, नितिन बोरकर, मिलिंद कहाले, पराग चिमोटे, अनुप अग्रवाल, जयंत देशमुख, चंदू जावरे, पवन केशरवानी, लाटेकर काका, लता अंबुलकर, सारिका अवघड, वर्षा पकडे, सारिका म्हाला, साक्षी उमप, प्रधान, लव्हाले, किटके, वंदना जामनेकर, रोशनी लुचईवाले, बनकर, चंदा लांडे, राईसा परवीन, पल्लवी गोस्वामी, माया बिजवे, नीता खडसे, वनिता तंतरपाले, ठक्कर, अंकुश पकले, अविनाश काले, नितिन तायडे, संजय मुंडले, जगदीश गुल्हाने, दीपक जलतारे, सुधीर लवणाकर, आनंद भोयर, मनोज ढवले, खुश उपाध्याय, आजबे, अमृता जैन, कोमल गुल्हाने, रौफ पटेल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button