अमरावती

सुरक्षा गार्ड के साथ सांसद नवनीत राणा की भाई दूज

अमरावती / दि. 15– सांसद नवनीत राणा ने भाई दूज का पर्व उनकी सुरक्षा में तैनात वाय प्लस श्रेणी के सुरक्षा रक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और महाराष्ट्र पुलिस दल के कर्मचारियों के साथ मनाया. सांसद राणा ने इन सभी की आरती उतारी. उन्हें सुरक्षा के लिए साधुवाद दिया. राणा ने कहा कि उनकी सुरक्षा में तैनात जवान ही उनके सगे भाई से किसी प्रकार कम नहीं. इसलिए वे उनके साथ ही भाउबीज मना रही हैं. उल्लेखनीय है कि भाई और बहन का नाता गहरा करनेवाला दिवाली का त्यौहार भाउबीज माना जाता है. सर्वत्र आज यह त्यौहार मनाया जा रहा है. जिले की सांसद नवनीत राणा ने भाई दूज मनाने का अपना अनोखा अंदाज कायम रखा.

Back to top button