सांसद नवनीत राणा के प्रयास रहे बेहद सफल
अमरावती के लिए 100 बेड वाला क्रिटीकल केअर अस्पताल मंजूर
* 50 करोड का खर्च अपेक्षित, जगह को लेकर सरकार ने मांगी रिपोर्ट
अमरावती/ दि.21 – अमरावती शहर के लगातार होते विस्तार को ध्यान में रखते हुए अब जिला सामान्य अस्पताल का मनुष्यबल और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं कम होने लगी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले की सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव सहित राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को समय समय पर पत्र लिखकर अमरावती शहर में 100 बेड की क्षमता वाले क्रिटीकल केअर हॉस्पिटल को मंजूरी देने के साथ ही जिले के तहसील मुख्यालयों में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रस्ताव दिया था और इस मांग को पूरा करने के लिए वे लगातार प्रयासरत भी थी. जिसके चलते केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान में अमरावती के लिए 100 बेड की क्षमता वाला क्रिटीकल केअर हॉस्पिटल मंजूर किया है. जिससे सांसद नवनीत राणा व्दारा किये गए प्रयासों की सफलता माना जा रहा है.
सांसद नवनीत राणा व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस हॉस्पिटल के काम की शुरुआत सन 2025-26 में होेगी और उन्होंने इस अस्पताल के लिए जगह उपलब्ध कराने के साथ ही यहां पर आईपीडी व ओपीडी के कक्षों का निर्माण करने हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को तुरंत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. सांसद नवनीत राणा के मुताबिक इस काम पर करीब 50 करोड रुपए का खर्च अपेक्षित है और इस काम के लिए जल्द से जल्द निधि उपलब्ध करा दी जाएगी.