अमरावती

सांसद नवनीत राणा की दिक्कतें बढी

मुंबई कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वॉरंट

अमरावती- दि.24 अमरावती जिले की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पिता हरभजनसिंह के खिलाफ शिवडी के महादंडाधिकारी की अदालत ने दो माह के दौरान दो बार गैरजमानती वॉरंट जारी किये है. जिसके चलते सांसद नवनीत राणा की दिक्कतें बढती दिखाई दे रही है.
बता दें कि, शाला छोडने का बनावटी प्रमाणपत्र पेश करते हुए सांसद नवनीत राणा व उनके पिता हरभजनसिंह ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र हासिल किया था, ऐसा आरोप है. जिसे लेकर सांसद नवनीत राणा व उनके पिता के खिलाफ मुलूंड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
बता दें कि, सांसद नवनीत राणा ने अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित अमरावती संसदीय क्षेत्र से अपने इसी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर दो बार लोकसभा का चुनाव लडा और वर्ष 2019 के चुनाव में विजयी रहकर वे सांसद निर्वाचित हुए. ऐसे में उनके प्रतिस्पर्धि व पूर्व सांसद आनंद अडसुल द्वारा भी उनके निर्वाचन और जाति प्रमाणपत्र को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. जहां पर सुनवाई पश्चात हाईकोर्ट ने इस जाति प्रमाणपत्र को फर्जी मानते हुए निरस्त करने का आदेश सुनाया था. हालांकि इस फैसले के खिलाफ सांसद नवनीत राणा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है. जहां पर यह मामला फिलहाल विचाराधीन है. वहीं अब मुंबई की अदालत ने सांसद नवनीत राणा तथा उनके पिता हरभजनसिंह रामसिंह कुंडलेस के खिलाफ दो बार गैरजमानती वॉरंट जारी किये है.

Related Articles

Back to top button