सांसद राणा ने की केंद्रीय मंत्री सीतारमण से जीएसटी पर चर्चा
अमरावती टैक्स बार एसो. व चैम्बर ऑफ कामर्स ने माना आभार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – वेस्टर्न महाराष्ट्र टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसो. की अगुवाई में जीएसटी प्रणाली एवं आयकर की संपूर्ण भारत के टैक्स प्रैक्टिशनर्स एवं व्यापारी संगठनो ने 29 जनवरी को निषेध जताया था. जिसे भरपूर समर्थन भी प्राप्त हुआ था. आंदोलन तीन चरण मे किया गया था उसी के एक हिस्से में जिले की सांसद नवनीत राणा को इस प्रणाली द्बारा हो रही परेशानी का ज्ञापन सौंपा गया था और व्यापारियों ने अपनी भावनाएं सांसद नवनीत राणा से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अवगत कराने का अनुरोध किया था.
जिन मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हुई वे इस प्रकार से थे. जीएसटी अनुपालन में हुई भूल और त्रुटियो के लिए रिवाइज रिटर्न की व्यवस्था का प्रावधान हो, साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट बिना किसी किंतु-परंतु के उपलब्ध करवाए जाए. क्रेडिट लेने की समयबद्धता को शिथिल किया जाए, तकनीकि कारणों से करदाता इनपुट टैक्स क्रेडिट से वंचित न रहे, रिवर्स चार्ज मैकेनिजम में लगने वाला टैक्स एंव उसका मिलने वाला के्रडिट पर समय सीमा का बंधन न हो, विलंब शुल्क में छूट मिले एवं नियमितता लाने के लिए अभय योजना की घोषणा की जाए.
प्रोफेशनल व्यापार उद्यागों की तीव्र भावनाओं को सांसद नवनीत राणा ने संसद के अधिवेशन के चलते प्राथमिकता से वित्तमंत्री तक पहुंचकर उन्हें निवेदन सौंपकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया इसके प्रति सांसद नवनीत राणा का अमरावती टैक्स बार एसो. के अध्यक्ष एड. राजेश मुंधडा, सचिव संदीप अग्रवाल, अमरावती चैम्बर ऑफ कामर्स एडं इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, सचिव सुरेंद्र देशमुख, एमआयडीसी सचिव आशीष सावजी, डी.के. अग्रवाल, नरेश वर्मा, ओमप्रकाश खेमचंदानी, सहकारी औद्योगिक वसाहत के वीरेंद्र लढ्ढा एवं टैक्स बार के पूर्व अध्यक्ष एड. आर.डी. चांडक, एड. जगदीश शर्मा, एड. आर.एस. लढ्ढा, एड. विजय बोथरा, राजेश चांडक, सीए निलेश लाठियां, सीए आर.आर. खंडेलवाल तथा सीए पी.सी. अग्रवाल, एड. आयाज खान, सीए ललित तांबी, सीए आदित्य खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया.