अमरावती

मेलघाट ब्राडगेज को लेकर सांसद राणा ने की केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा

जल्द होगी उच्च स्तरीय बैठक

धारणी प्रतिनिधि/दि.२६ – मेलघाट से जाने वाली शान मानी जानेवाली पूर्णा से खंडवा वाया धुलघाट (Poorna to Khandwa via Dhulghat), डबका रेलवे रुट जस की तस रखने के लिए सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर चर्चा की. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर जल्द ही दिल्ली में बैठक लेने का आश्वासन दिया है.
किसी हाल में नहीं बदलने देंगे
सांसद नवनीत ने रेल मंत्री को बताया कि, यह रेल मार्ग आदिवासियों के विकास का मार्ग है. सिंगललाइन से ब्राडगेज में परिवर्तित करते समय इस मार्ग को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह रेलवे लाइन पूरे मेलघाट की ही नहीं जिले की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इसलिए इसी मार्ग को विस्तारित किया जाए. मेलघाटवासियों के पास यह एक मात्र रेलमार्ग है. इसी विषय को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों से सांसद राणा ने चर्चा की.
संसद में उठाएंगी मुद्दा
यह रेलमार्ग मेलघाट से होकर ही जाएगा. इसके लिए जरुरत पडी तो संसद में भी आवाज उठाउंगी. रेलमंत्री ने बैठक का आश्वासन दिया है. जिसमें यह समस्या हल होगी. यह रेल मार्ग मेलघाट की शान है. इसे बचाना हमारा काम है. – नवनीत राणा, सांसद

Back to top button