अमरावती

पेढी बैरेज टेम्भा प्रकल्प को लेकर सांसद राणा ने की बैठक

प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं पर हुई सकारात्मक चर्चा

* जल्द होगी सीएम व डेप्यूटी सीएम के साथ चर्चा
अमरावती/दि.28 – पेढी बैरेज सिंचन व टेम्भा प्रकल्प अंतर्गत आने वाले पर्वतापूर, दोनद व रोहनखेडा गांव के निवासी व किसानों को न्याय मिलने हेतु जिले की सांसद नवनीत राणा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व जलसंपदा मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर शिफारिश की थी. जिसका फालोअप देने के साथ ही गत रोज सांसद नवनीत राणा ने अपर जिलाधिकारी तथा प्रकल्प के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक ली. साथ ही जलसंपदा विभाग के अप्पर मुख्य सचिव के साथ ऑनलाइन संवाद साधते हुए गांववासियों को न्याय दिलाने हेतु जिलाधीश के जरिए प्रस्ताव मंगाए जाने के निर्देश भी जारी किए.
इस बैठक में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, उपरोक्त गांवों के संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लेने के साथ ही जो प्रस्ताव तैयार करना है, वह उन्हें दिखाने के बाद भी मंत्रालय में अंतिम बैठक हेतु रखा जाए. जिस पर अधीक्षक अभियंता श्रीमती वाकेवार ने सांसद राणा को आश्वस्त किया कि, संबंधित गांवों को लेकर बहुत जल्द सकारात्मक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इस समय सांसद राणा ने संबंधित गांवों के किसानों के सामने ही गांव के पुनर्वसन व अन्य समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और अप्पर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी ने सांसद नवनीत राणा के निर्देशानुसार प्रोसिडिंग तैयार करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया.
इस बैठक में उप विभागीय अधिकारी रिचर्ड थॉमस, जिला पुनर्वसन अधिकारी सुधाकर दलवी, उपजिलाधिकारी भोसले व बिजवल, तहसिलदार काकडे, गटविकास अधिकारी डॉ. भोरखडे, भूमि अभिलेख उपअधीक्षक फुलझेले, उपविभागीय अधिकारी अमोल मापले, युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी जितू दुधाने, उमेश ढोणे, सुधा तिवारी, मंगेश कोकाटे, योगेश जयस्वाल, प्रकल्पग्रस्त गांवों के किसान ओंकार कोल्हे, प्रवीण कोल्हे, सुनील पडोले, बालासाहेब तायडे, दीपक तायडे, विनोद मनोहरे, मनोहर विक्षय, गौतम महाराज सुखदेवे, मनोज तायडे, प्रविण तायडे, पटोले, गजानन भगत, सोनवणे, पडोले, मोरे, भास्कर शेलके, किशोर वरघट, अनिल वरघट, कैलास मोरे, अनिल तायडे, भिलकर, वणवे, गजानन ठोंबरे, निशांत चोपडे, विजय चोपडे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button