सांसद राणा ने मेलघाट वासियों के सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
मोती माता महायात्रा उत्सव में शामिल हुए हजारों श्रद्धालू, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
धारणी /दि.- मेलघाट के आदिवासियों का श्रद्धास्थान रहनेवाले मोती माता के आशीर्वाद से संस्थान और मेलघाट के विकास के लिए निधि कम नहीं पडने देंगे, यह बात सांसद नवनीत राणा ने कही. इस अवसर पर सांसद राणा ने मोती माता के दर्शन कर मेलघाटवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने आश्वासन दिया कि, मेलघाट के युवक-युवतियों को क्रीडा क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलें इसके लिए मेलघाट में खेलो इंडिया का उपकेंद्र निर्माण करेंगे. मोती माता महायात्रा उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी, वॉलीबॉल, आदिवासी नृत्य, शंकरपट का उद्घाटन सांसद नवनीत राणा के हाथों हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा विदर्भ महामंत्री डॉ.उपेंद्र कोठीकर ने की. इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे, विधायक राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, मंदिर समिति अध्यक्ष हिरालाल मावस्कर, पूर्व आयुक्त रमेश मावस्कर, आप्पा पाटील, रेखा मावस्कर, टिटम्बा की सरपंच जमुनाताई सावलकर, रानामालूर की सरपंच गंगा जावरकर, रानापिसा की सरपंच मालती सिलेकर, मांडू के सरपंच अनिल मावस्कर,पूर्व पंचायत समिति सभापति रोहित पटेल, प्रकाश घाडगे,समाजसेवी सूरज मालवीय,युवा स्वाभिमान महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, तहसील अध्यक्ष दुर्योधन जावरकर, देवेंद्र टिब, वर्षा जावरकर, मनिष मालवीय, मुकेश मालवीय सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.कार्यक्रम दौरान २३ सरपंचों का तथा कोरोना काल में सेवा देने वाले डाक्टर, कलमखार की चिकित्सा अधीक्षक जयश्री नवलाखे का सत्कार किया गया. १२ जनवरी तक चलने वाले यात्रा महोत्सव में मुख्य कार्यक्रम ६ जनवरी को हुआ. गलप पूजन सहित संपूर्ण पूजा पाठ पूजारियों ने किया. कार्यक्रम दौरान विधायक पटेल ने कहा कि, टिटम्बा, धारणमहू सहित अन्य दो तीर्थस्थल ऐसे चार तीर्थस्थलों को क वर्ग से ब वर्ग में करने का प्रयास शुरु है. इसके लिए मंजूरी मिलने पर ५० करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध करने का भी प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों मां सरस्वति और आदिवासी के आराध्य देवत भगवान बिरसा जी मुंडा का पूजन किया गया.इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत हुई. कार्यक्रम में सुनील लखपति, सुशील गुप्ता, धोंडीबा मुंडे, संगीता खारवे, क्षमा चौकसे, सदाशिवराव खड़के, राजकुमार मित्र मंडल के प्रेमलाल मावस्कर, सरपंच रुपेश भारती, ऋषभ घाड़गे, सचिन जावरकर, पिंटू पटेल, बाबू मानके, अर्जुन पवार, पवन पाटनकर,नीरज मालवीय, सोएब मेमन, संस्कार नवलाखे, मेला संस्थापक अध्यक्ष हिरालाल मावस्कर, मेला कमेटी अध्यक्ष हरि सावलकर, उपाध्यक्ष रमेश जावरकर, सचिव संदीप नेवरे, सदस्य भोला जावरकर, बाजूराम धांडे, राजेंद्र सरागे उपस्थित थे. मोती माता महोत्सव दौरान एचडीपीओ गौहर हसन, थानेदार सुरेंद्र बेलखडे इनके मार्गदर्शन में कड़ा बंदोबस्त तैनात था. इस समय पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बंडू चकरे, पाखरे, जमादार शंकर तायडे, गणेश गुल्ले, खुफिया अनिल झारेकर, पुलिस पटेल संदीप नेवर ने बंदोबस्त रखा.
विजेताओं को पुरस्कार वितरित
आदिवासी गादली नृत्य स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. सांसद राणा ने भी आदिवासी नृत्य में सहभागी होकर उनका उत्साह बढाया. प्रथम पुरस्कार संत जाटूबाबा मंडल, द्वितीय जय बजरंग मंडल, तृतीय नवदुर्गा मंडल और चतुर्थ पुरस्कार जय बजरंग मंडल, साध्ाूबाबा मंडल, मंडोबाबा मंडल ने प्राप्त किया. यह पुरस्कार मोगर्दा के सरपंच गोपाल ध्ाुर्वे, टिटम्बा ग्रामसेवक प्रीतक मावस्कर, समाजसेवी सूरज मालवीय, गोपाल तोटे, ग्रापं सदस्य भोला जावरकर, हरी सावलकर की ओर से दिया गया.
सांसद राणा ने चलायी बैलगाडी
मोती माता महायात्रा उत्सव दौरान सांसद नवनीत राणा ने स्वयं बैलगाडी चलाकर आदिवासियों का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि, मैने देश सहित विदेश का दौरा किया है, लेकिन जितना सुकून मेलघाट में आकर मिलता है, उतना कहीं नहीं मिलता.
सांसद की मिठाई से तुलादान
महोत्सव में सांसद नवनीत राणा की विविध मिठाई से तुलादान की गई. मेलघाट के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.