सांसद राणा ने दी जसापुर के मृतक किसान परिवार को भेंट
किसान पाटेकर की खेत में छिड़काव करते समय हुई थी मौत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – अमरावती जिला अंतर्गत आनेवाले जसापुर भंडागे के युवा किसान संदीप वसंतराव पाटेकर की अपने खेतों में कीटनाशक औषधी का छिड़काव करते समय मौत हो गई थी. जिसमें जिले की सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने जसापुर भडांगे गांव पहुंचकर मृतक किसान पाटेकर के परिवार को भेंट देकर उन्हें सात्वंना दी व उपविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार से फोन पर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए.
सांसद राणा ने मृतक पाटेकर की पत्नी मंजू, बेटा जय व बेटी ज्ञानेश्वरी को सांत्वना दी. इस समय उन्होंने उपविभागीय अधिकारी आंबेकर व तहसीलदार डॉ. देशमुख से फोन पर संपर्क किया और मृतक पाटेकर के परिवार को आर्थिक सहायता व घरकुल का लाभ देने के आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर सांसद राणा के साथ जिप सदस्या मयूरी कावरे, सरपंच प्रफुल्ल पाटिल, सुनील राणा, जीतू दुधाने, आशीष कावरे, हर्षल रेवणे, अमोल कोरडे, मंगेश इंगोले, विश्व्रसांभर मारके, मुकेश डाहेकर, रामेश्वर भडांगे, प्रदीप पाटेकर, पवन हिंगणे, अजय बोबडे, राहुल काले, सचिन सोनवणे, मंगेश कोकाटे उपस्थित थे.