अमरावती

सांसद राणा ने किया रात 12 बजे तक गरबा की अनुमति का वादा

कालाराम मंदिर के मंडल में खूब थिरकी

अमृत महोत्सव वर्ष मेेंं उल्लासमय वातावरण
सांसद बोंडे, विधायक पोटे, समाजसेवी कदम ने भी आयोजन को सराहा
अमरावती -/दि.4  श्री सक्करसाथ गुजराती नवरात्री महोत्सव मंडल में सोमवार रात्रि उस समय उत्साह और ऊ र्जा का और अधिक संचार हुआ, जब जिले की सांसद नवनीत राणा ने अगले बरस नवरात्रि के सभी 9 दिन रात 12 बजे तक गरबा रास की अनुमति दिलाने का वादा किया. माता रानी के दरबार में सांसद राणा ने बहनों के साथ रास में उत्साह से भाग लिया. वे खूब झूमी और यह भी कहा कि, कालाराम मंदिर के गरबा रास में जो सम्मिलित नहीं होता, उसे रास खेलने का पूर्ण आनंद नहीं मिलता. ऐसा लगता है कि, कुछ छूट गया है. इन शब्दों में कालाराम मंदिर के आयोजन की सांसद महोदया ने प्रशंसा की. बता दे कि, गरबा रास आयोजन का यह 75वां अमृत महोत्सव वर्ष होने से पंडाल में अनूठी सजावट की गई है.

सांसद बोंडे और विधायक पोटे भी आये
राज्य सभा सांसद अनिल बोंडे और विधायक प्रवीण पोटे ने भी मंडल को भेंट दी और 7 दशकों से चल रहे आयोजन को प्रशंसनीय बताया. समाजसेवी नितिन कदम ने मंडल के स्वागत सत्कार को स्वीकार किया. आयोजन की बडी सराहना की. अमरावती मंडल समाचार पत्र के प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल का भी मंडल की ओर से आदर सत्कार किया गया. अग्रवाल ने गरबा रास में भाग लेकर अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया.

सैकडों जुटे हैं आयोजन को यादगार बनाने
मंडल के पदाधिकारियों सर्वश्री दिनेश सोमैया, सुनील गोयनका, किरीट ठक्कर, हितेश थडेसर, किरीट गढीया, नितिन अन्नम, मनोज धानक, प्रवीण धानक, राजेंद्र चांडक, उमेश चांडक, सुदर्शन चांडक, राजीव उपासने, दीपक गोयनका, रमेश सोमैया, जिग्नेश ठक्कर, शरद गोहील, गौरव देवडीया, दीपक सोमैया, जीतेश सोमैया, पीयूष गांधी, बब्बू मोतीवाला, अमीत लख्तरीया, देवेश सरवैया, देवेंद्र ठाकुर, हिमांशु बावीशी, प्रमोद पुरोहित, वर्धमान मुनोत, पराग सोमानी, सौरभ डागा, राम पाटील, रौनक जाजू, आकाश पांडे, अमन गोयनका, नकुल डाबी, प्रथम खंडलेवाल, यश देवडिया, अनिल अनू शर्मा, अतुल शर्मा, अमन थडेसर, कार्तिक बुच्चा, नितिन सेवक, कन्हैया बगडाई, अनुज कलंत्री, देवेश वजीर, रौनक कलंत्री, मनीष प्रयाल, भरत शर्मा, निर्मल मुनोत आदि सहित सैकडों लोग कालाराम मंदिर गरबा के आयोजन को शानदार और यादगार बनाने में योगदान कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button