दिल्ली से लौट रहे 200 यात्रियों को सांसद राणा ने दिलाई सीट
सीधे रेल मंत्री ने की व्यवस्था
* ट्रेन में बढाई गई तीन बोगियां
अमरावती/दि. 6- अमरावती और परिसर के 200 से अधिक यात्रियों के ट्रेन रद्द हो जाने की स्थिति में अन्य गाडियों को विशेष बोगी लगवाने के लिए सांसद नवनीत राणा ने सीधे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध कर व्यवस्था करवाई. यह लोग दिल्ली से परसों 8 दिसंबर को लौटेंगे. उन्हें गोंडवाना एक्सप्रेस 12406 में आना था. ट्रेन निरस्त की गई थी. जिससे यात्रियों ने सांसद से अनुरोध किया. सांसद राणा के आग्रह पर रेल मंत्री ने प्रशासन को तीन अतिरिक्त स्लीपर कोच लगवाने का निर्देश दिया.
सांसद राणा ने रेल मंत्री से पत्र लिखकर इस बारे में विनंती की थी. पत्र में उन्होंने बताया कि अमरावती के 200 लोग जिनमें वरिष्ठ नागरिक, माताएं, बहनें और छोटे बच्चे भी हैं, वे ट्रेन निरस्त हो जाने से परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसलिए अन्य दूसरी ट्रेन में तीन स्लीपरकोच लगवाने का निवेदन रेल मंत्री से किया गया था. मंत्री महोदय ने सांसद की विनंती को मान्य किया. रेल यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. मंत्रालय के विशेष कार्यकारी अधिकारी नीरज शर्मा ने व्यवस्था करवाने का समाचार है. जिसके लिए रेल यात्रियों ने सांसद नवनीत राणा का आभार व्यक्त किया.