अमरावती/दि.1- विश्व की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को लेकर सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा में आवाज उठाकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लाखों लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास किया. हम सभी कठिनाइयों से अवगत हैं. बैंड टीम, स्ट्रीट थिएटर, मल्टीफॉर्म, लोक संगीत, हाउशी कलाकार, गायक आदि इन सभी कलाकारों की ओड़ से हम संसद में उनकी आवाज उठा रहे हैं. ऐसा सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को रोजगार,नाम व सम्मान देने वाले इस उद्योग को मोदी सरकार एक नया रुप दे रही है. सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया.
नवनीत ने कहा कि फिल्म निर्माता एक फिल्म बनाने के लिए अपनी मेहनत की कमाई के करोड़ो रुपए खर्च करते हैं. इसमें ऑन-स्क्रीन अभिनेता, पर्दे के पीछे के निर्देशक, तकनीशियन, सिनेमैट्रोग्राफर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय जैसे हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन अब आधुनिक प्रौद्योगिकी प्रणाली के माध्यम से मूवी प्रिंट की चोरी होती है. भारतीय फिल्म उद्योग को करीबन 22 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है. जिससे निर्माताओं को भारी नुकसान हो रहा है. इसलिए इस क्षेत्र में काम करने वोल सभी लोगों की सुरक्षा के लए मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बिल फिल्म उद्योग को नई ऊर्जा देने के लिए इस तरह की चोरी को रोका जाना है. यह बिल एक क्रांतिकारी कदम है.
सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में इस बिल के समर्थन की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में नवनीत रवि राणा द्वारा लोकसभा में की गई विद्वतापूर्ण एवं प्रभावी प्रस्तुति का उल्लेख किया एवं सदन में सांसद नवनीत राणा की सराहना की.