अमरावतीमुख्य समाचार
सांसद राणा ने किए संत गजानन महाराज पादूका के दर्शन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/mp-nav.jpg?x10455)
अमरावती/दि.5- स्थानीय कॉटन ग्रीन कॉलोनी निवासी सुनील लासुरकर व किशोर इंगोले के घर में सांसद नवनीत राणा ने श्री संत गजानन महाराज की मुख्य पादुका के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर सुनील लासुरकर, किशोर इंगोले, विनोद चौकट, एकनाथ दंडाले, धीरज बारबुद्धे, बबनराव विखे, प्रकाश कडू, त्रिदीप वानखडे, विनोद गुहे, राजू बुरघाटे, गजानन बुरघाटे सहित भाविक भक्त, परिसर के नागरिक उपस्थित थे.