अमरावती-पुणे एक्सप्रेस को सांसद राणा दिखाएंगी हरी झंडी
रोज चलेगी ट्रेन, मॉडेल स्टेशन पर यात्री सुविधा बढी
अमरावती/दि.9- अमरावती से सप्ताह में दो बार वाशिम-हिंगोली, पूर्णा होते हुए पुणे के बीच चलाई जा रही अमरावती-पुणे एक्सप्रेस को शनिवार 9 मार्च से रोजाना चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी. आज से रात 7.50 को पुणे रवाना होने वाली इस ट्रेन को सांसद नवनीत राणा हरी झंडी दिखाएंगी. यह ट्रेन रोजाना चलने से मॉडेल स्टेशन पर यात्री सुविधा बढेगी.
रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक 11406 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस शनिवार 9 मार्च से रोजाना रात 7.50 बजे रवाना होगी और दोपहर बाद 4.20 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन अकोला में रात 9.10 बजे आने के बाद 9.30 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी. इसी तरह रविवार 10 मार्च से ट्रेन क्र. 11405 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस पुणे से रोजाना रात 10.50 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 5.30 बजे अमरावती पहुंचेगी.
* अमरावती-पुणे एक्सप्रेस के स्टॉपेज
अमरावती से पुणे के बीच रोजाना चलाई जा रही अमरावती-पुणे एक्सप्रेस को अमरावती से प्रस्थान करने के बाद बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बसमत, पूर्णा, परभणी, परली, लातुर रोड, लातुर, उस्मानाबाद, बार्शी टाऊन, कुर्डूवाडी, जेउर, जिंती रोड, दौंड जंक्शन, केडगांव, ऊरुली में स्टॉपेज दिया गया है.
——————