अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद राऊत का सनसनीखेज बयान

महाराष्ट्र धार्मिक तनाव की फैक्ट्री

मुंबई दि.17– शिवसेना उबाठा नेता संजय राऊत ने कहा कि धार्मिक तनाव पैदा कर वोट मांगने का प्रयास राज्य में शुरु है. विरोधी नहीं तो सरकार ही दंगे करवा रही है. राऊत नाशिक में एक विवाह समारोह हेतु आए थे. उस समय मीडिया से मुखातिब हुए. राऊत ने कहा कि सरकार चाहती है कि नाशिक में उन पर अपराध दर्ज हो. राऊत ने आरोप लगाया कि भविष्य में वोटर्स साथ देंगे या नहीं, इस बात का डर होने से देशभर में धार्मिक तनाव पैदा करने की फैक्ट्री बन गई है. राज्य अस्थिर कर चुनाव में जाने का षड़यंत्र का आरोप राऊत ने किया.
राऊत ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तो उनकी भी आलोचना होती थी. किन्तु हमने किसी को जेल में नहीं डाला. राज्य में दंगे शुरु हो गए हैं. इसके पीछे अनैतिक आघाड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि ठाकरे सीएम रहते प्रदेश में कभी दंगे नहीं हुए. कर्नाटक का भी अंत दंगों से ही हुआ. चुनाव में बजरंगबली के नाम से वहां वोट मांगे गए. मणिपुर में भाजपा की सरकार रहते दंगे क्यों हुए? विपक्ष पर दंगे का आरोप क्यों मढ़ रहे, ऐसा प्रश्न भी राऊत ने किया.

Related Articles

Back to top button