अमरावती

सांसद संजय राऊत व शिवसैनिकों पर अपराध दर्ज करे

युवा स्वाभिमानियों की अंजनगांव पुलिस से मांग

अंजनगांव सुर्जी/ दि.28 – सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की बदनामी करते हुए बार-बार बंटी-बबली कहकर संबोधित करते हुए अपमान करने तथा अनुसूचित जाति जमाति की सांसद के साथ हिन व्यवहार करने वाले सांसद संजय राऊत व शिवसैनिकों पर अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर युवा स्वाभिमान के तहसील अध्यक्ष विठ्ठल ढोले के नेतृत्व में अंजनगांव के थानेदार को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन के अनुसार शिवसैनिकों ने उनके घर का घेराव कर सांसद व विधायक राणा दंपत्ति को 20 फीट जमीन के नीचे दफन कर स्मशान में कंडे (गोबरिया) रचकर रखे, ऐसी धमकी दी, इस वहज से सांसद राऊत व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की. साथ ही राणा दंपत्ति के अमरावती स्थित निवास स्थान पर पथराव कर घर में घुसने का प्रयास करने वाले पदाधिकारी जिनमें जिला प्रमुख राजेश वानखडे, पराग गुडधे, सुधीर सूर्यवंशी, सुनील खराटे, प्रवीण हरमकर आदि का समावेश था. उनके निवास स्थान पर गालिगलौज कर परिजनों पर हमला करने वालों पर अपराधदर्ज करे, ऐसी मांग थानेदार से की गई. इस ज्ञापन की प्रतिलिपी पुलिस महासंचालक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग दिल्ली, केंद्रीय गृहसचिव तथा अमरावती के पुलिस अधिक्षक को भिजवाई गई.

Related Articles

Back to top button