अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद सावंत ने दी धाने पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय को भेंट

शिवसेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की चर्चा

अमरावती/दि.12-युवासेना जिला प्रमुख श्याम धाने पाटिल के निमंत्रण पर शिवसेना पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख सांसद अरविंद सावंत ने शनिवार को बडनेरा के पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय को भेंट दी. इस अवसर पर बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे. सर्वप्रथम युवासेना जिला प्रमुख श्याम धाने पाटिल तथा युवा सेना के पदाधिकारियों ने सांसद अरविंद सावंत का स्वागत किया. उसके पश्चात अमरावती जिला महिला आघाडी प्रमुख मनीषा टेंभरे व महिला आघाडी की कार्यकर्ताओं तथा पूर्व पदाधिकारी व ज्येष्ठ शिवसैनिकों ने स्वागत किया.
शिवसेना सांसद तथा पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख अरविंद सावंत ने जनसंपर्क कार्यालय में पूर्व पदाधिकारियों, पदाधिकारियों व ज्येष्ठ शिवसैनिक, युवा शिवसैनिकों के साथ चर्चा की और निर्वाचन क्षेत्र में काम शुरू रखने के निर्देश दिए. इस समय पूर्व उपजिला प्रमुख महेश भिंडा, ज्येष्ठ शिवसैनिक नितिन तारेकर, पूर्व बडनेरा शहर प्रमुख राजू धामने, पूर्व नगरसेविका अर्चना धामने, पूर्व नगरसेवक राजू दारोकार, उप महानगर प्रमुख संजय शेटे, सुनील गावंडे, विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे सहित शिवसैनिक सभी आघाडियों के प्रमुख बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button