अमरावती
सांसद शिंदे ने किया गणपति विसर्जन

मुंबई/दि.29– 10 दिनों से शुरु गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन हुआ. साश्रू नयनों से गणपति बाप्पा को विदाई दी गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वर्षा निवासस्थान पर भी गणराया का आगमन हुआ था. गणपति बाप्पा के विसर्जन के लिए जो कृत्रिम हौद वर्षा बंगले पर तैयार किया गया था. उस हौद में उतरकर सांसद श्रीकांत शिंदे ने पर्यावरणपूरक पद्धति से श्री का विसर्जन किया. मुख्यमंत्री शिंदे ने यह फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया.