अमरावतीमहाराष्ट्र

सामाजिक उपक्रमों से मनाया सांसद शिंदे का जन्मदिन

युवा सेना अध्यक्ष प्रवीण दिधाते का आयोजन

अमरावती/ दि. 5-शिवसेना शिंदे गुट के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे का जन्मदिन युवासेना अध्यक्ष प्रवीण दिधाते की पहल से सामाजिक उपक्रमों द्बारा मनाया गया.
सर्वप्रथम अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती की गई. पश्चात मधुबन वृध्दाश्रम में फल वितरण किया गया. वृध्दों ने फल पाकर सांसद शिंदे को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर बडनेरा शहर संगठक मुकेश उसरे, राजेश कुयटे, दीप खांडेकर, प्रथमेश बोबडे, पवन सोलंके, आयुश देशमुख, आकाश खडसे, चेतन गोगे, शिवम खानंदे, भूषण डहाके, सतीश वानखडे, अनिकेत बुटे, किरण गायगोले, मो. शाकीर, राहुल पवार, शुभम जाधव, गौरव जगदाले, धीरज सूर्यवंशी, पीयूष बागले, ओम पवा, ऋषि जांभुलकर, शिव शुक्ला आदि जाधव सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button