अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद सुप्रिया सुले व डॉ. राजेंद्र गवई ने की चर्चा

अमरावती/दि.12-राष्ट्रवादी कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा सांसद सुप्रिया सुले व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई के बीच मुंबई में चर्चा हुई. आरपीआई व राष्ट्रवादी कांग्रेस दोनों ही मित्रपक्ष है. दोनों ही पार्टियों के बीच मित्रता आवश्यक है, ऐसा मत दोनों ही पार्टियों का है. इस समय रिपाई के प्रदेशाध्यक्ष आनंद खरात, उपाध्यक्ष उत्तम सालवें, कोषाध्यक्ष धनंजय थोरात उपस्थित थे. इसके पहले महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले व डॉ. राजेंद्र गवई के बीच भी चर्चा हुई थी. जल्द ही डॉ. राजेंद्र गवई महाविकास आघाडी के अन्य नेताओं से भी चर्चा करेंगे.

Back to top button