अमरावती

सांसद सुप्रिया सुले ने दी जिजाऊ बैंक को सदिच्छा भेंट

महिला आर्थिक साक्षरता नीति क्रियान्वयन करने की दी सलाह

अमरावती/दि. 16-हाल ही में सांसद सुप्रिया सुले ने अपने अमरावती शहर दौरे के दरम्यान जिजाऊ बैंक को सदिच्छा भेंट दी और बैंक के सभी संचालक, अधिकारियों को महिला आर्थिक साक्षरता नीति क्रियान्वयन करने की सलाह दी और कहा कि छोटे उद्योगों में वैक्तिक के साथ ही बचत गुटों के माध्यम से सरकार की विविध योजनाओं द्बारा महिलाओं को विविध उद्योगों के लिए 35 प्रतिशत तक सबसिडी साथ ही सरकार की ब्याज रिफंड की योजना का लाभ मिलने के लिए बैंक में एक खिडकी योजना चलाने पर महिलाओं को आयकर विवरण , प्रोजेक्ट रिपोर्ट बैंक में कर्ज कैसे भरे व आदि योजनाओं की जानकारी दिए जाने पर महिला व जरूरतमंद व्यक्तियों को सहकारी बैंक का लाभ होगा.
राज्य मेें सहकार क्षेत्र की बैंक अधिक लोकाभिमुख है. सर्वसामान्यों की आर्थिक जरूरतें पूर्ण करने के लिए सक्षम तथा सहयोग की भूमिका उनकी होती है. इसके प्रति उन्होंने सहकारी बैंक का भी अभिनंदन किया. पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्बारा नाबार्ड की आर्थिक साक्षरता योजना की भी जानकारी सांसद सुप्रिया सुले न दी. अमरावती जिला आर्थिक रूप से साक्षर करने रिजर्व बैंक की मदद लेने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. इस अवसर पर राका प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके , पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे, जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस सुनील वर्‍हाडे, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, प्रा. अनिल बंड, प्रदीप चौधरी, विलास राउत, बबन आवारे, अरविंद गावंडे, एड. अनिल कडू, रविन्द्र तायडे, प्रदीप अंधारे, एड. सदार, रिजर्व बैंक के प्र- सीईओ हरीष नासिरकर तथा सभी प्रशासकीय अधिकारी, संचालक, कर्मचारी, ग्राहक व नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button